आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उप खंड गढ़ उपरोड़ा में प्रथम विजया दशमी उत्सव धूमधाम से संपन्न

कोरबा जिले के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रजगामार खंड के उपखंड गढ़ उपरोड़ा बनने के बाद आज 28अक्टूबर शनिवार को प्रथम विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कोरबा जिला के मा जिला सरसंघ चालक किशोर बुटोलिया जी एवम कृष्णा केवराई जी का बहुमूल्य समय मिला।उप खंड गढ़ उपरोड़ा बनने के बाद यह सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस मौके पर प्रशिक्षित स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश एवम नए स्वयं सेवको को भी शामिल किया गया था,यह पथ संचलन कार्यक्रम नवधा मंच से शुरुआत होकर भद्रा पारा तक पहुंच कर वापसी होकर पुनः नवधा मंच पर संपन्न हुआ इस पथ संचलन कार्यक्रम में एकल अभियान के आचार्या दीदी एवम गांवों के माताओं बहनों द्वारा पुष्प वर्षा एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया।नवधा मंच पहुंचकर मुख्य अतिथि एवम मंचस्थ लोगों के द्वारा मां भारती प पु हेडगेवार एवम प पू गुरुजी के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सुभाषित,अमृतवचन,एकल गीत के बाद मुख्य अतिथि वक्ता एवम अन्य लोगों का परिचय किया गया। उसके पश्चात् वक्ता कृष्ण केवराई का विजया दशमी पर सुंदर उद्बोधन प्राप्त हुआ। उसके पश्चात् प्रार्थना ध्वजा उतार कर कार्यक्रम संपन्न हुआ चाय पानी नाश्ता के साथ अपने गंतव्य प्रस्थान किया गया। इस कार्यक्रम में उपखंड संघचालक रतन सिंह कंवर, धनसिंह कंवर, प्रेम दास, अमृत लाल, पूरन सिंह,पतंग सिंह कंवर बाबूलाल विश्वकर्मा, राजकुमार कंवर,गणेश कंवर,रविप्रताप,श्रवण कुमार,राजाराम ,चंद्रा कुमार राठिया एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।