कोरबा

एकल अभियान कोरबा के माध्यम से 23अप्रैल को कटघोरा से पोंडी उपरोड़ा भव्य शोभा यात्रा धूम धाम से संपन्न

कोरबा 24अप्रैल, कोरबा जिले में वन बंधु परिषद द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था एकल अभियान के बैनर तले

दिनांक 23 अप्रैल रविवार को समय दोपहर 3बजे से
कटघोरा हाई स्कूल मैदान से पोंडी उपरोड़ा मरखी माता मंदिर तक डीजे के साथ भगवा बाईक रैली शोभायात्रा निकाली गई,जिसमे दोपहर 3बजे से एकत्रीकरण स्थान- हाई स्कूल मैदान -कटघोरा एवम यह शोभायात्रा का आरंभ -4बजे से डीजे साउंड के साथ कटघोरा के गलियों से घूमते हुए मरखी माता पहुंच कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर अंचल समिति एवम संच समिती पदाधिकारी का परिचय स्वागत एवम
उदबोधन हुआ, तत्पश्चात पुड़ी सब्जी वितरण के साथ अपना स्थान रवाना किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में बेलतरा, पोंडी बतरा,पाली, दीपका,चैतमा,मोरगा, जटगा, बालको, देवपहरी एवम पोंडी उपरोड़ा से 126बाईक से 245लोग शामिल हुए थे।इस भव्य कार्यक्रम के अवसर पर एकल अभियान अंचल समिति हरे राम शर्मा, कोषाध्यक्ष राम पुकार पंडित, हरी कथा अंचल समिति अध्यक्ष धरम लाल तिवारी,संच समिती अध्यक्ष दसरथ राम प्रजापति,शिवदास महंत,पतंग सिंह कंवर,नानक ,प्रकाश राजपुत,संच केंद्र पोंडी उपरोड़ा के स्थानीय विभिन्न दानदाताओ एवम पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से सहयोग रहा।जिससे कार्यक्रम सफल एवम सुव्यस्थित संपन्न हुआ।
एकल अभियान अंचल कोरबा द्वारा भगवा बाईक रैली कार्यक्रम में 10केंद्रों से 126बाइक के साथ 245लोग शामिल होकर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित किए।इस अवसर पर एकल अभियान के सेवाव्रती में अंचल अभियान प्रमुख किताब सिंह पैकरा,कार्यालय प्रमुख वेद प्रसाद यादव, प्राथमिक शिक्षा चंद्र शेखर महंत,ग्राम स्वराज प्र बिसाहू सिंह कंवर,संच प्रमुख बलराम यादव,रूपलाल,जगत मरपच्ची, सत्य नारायण,चंद्रा कुमार राठिया,सोनू रजवाड़े,घासी राम आयम, कु अयोध्या,निर्मल बाबा, घनश्याम कार्यालय सहायक उपस्थित रहे। सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र संच केंद्र देवपहरी एकल ग्राम संगठन से 8बाईक से 18लोग शामिल होकर इस कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता प्रदान किए। इस कार्यक्रम के लिए डीजे साउंड सिस्टम के लिए कटघोरा निवासी समाज सेवक पवन गर्ग द्वारा व्यवस्था किया गया था।