दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आवश्यक संरक्षा संबन्धित एवं रखरखाव कार्य के फलस्वरूप कुछ लोकल गाड़ियों का परिचालन रद्द रहेगी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कई रेल खंडो में आवश्यक संरक्षा संबन्धित एवं रखरखाव का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरूप अलग-अलग तिथियों को 20 मेमू लोकल गाड़ियां रद्द रहेगी । विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
• 08746 रायपुर-गेवरा रोड़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08745 गेवरा रोड़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 सितंबर से 13 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 सितंबर से 13 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 07806 कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 07805 गोंदिया-कटंगी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 07809 गोंदिया-कटंगी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 07810 कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 सितंबर से 13 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08808 वड़सा-चांदाफोर्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 सितंबर से 13 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08805 चांदाफोर्ट-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 सितंबर से 13 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 सितंबर से 12 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
• 08724 गोंदिया-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 सितंबर से 13 सितंबर’ 2023 तक रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा रेल यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए सहयोग की आशा करता है।
***************