कोरबा

यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल के बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ की सुविधा |

यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल के बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ की सुविधा |

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है इस दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी भी विशेष ध्यान रखी जा रही है। सभी जानकारी यात्रियों को सभी प्रमुख स्टेशनों में डिस्प्ले बोर्ड तथा उदघोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है।
इसके साथ ही इसी क्रम में सहयोग केंद्र (पूछताछ) के साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के परिचालन से संबंधित विविध जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मंडल के बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल जैसे सभी प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ भी खोले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने हमेशा से इस बात को ध्यान में रखा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। यात्रियों से आग्रह है कि वे ट्रेनों के रद्दीकरण के अलावा अन्य सभी जानकारियों के लिए May I Help You बूथ में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नं 1072 जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है |