कोरबा
वकालत जैसे व्यस्ततम विधि व्यवसाय के साथ साथ 14 बार रक्तदान कर जीवन रक्षक कार्य सहित समाज सेवा के कार्यों में रहते हैं सक्रिय

आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस जिलाा कोरबा लीगल एडवाइजर रघुनंदन सिंह ठाकुर
जिले में 2006 से लगातार विधि व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ता श्री रघुनन्दन सिंह ठाकुर, वकालत पेशे से समय निकालकर समय समय पर जन हित एवम सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देकर चर्चा में बने रहते है,श्री ठाकुर दिनांक 27/03/2023 को बिलासा ब्लड बैंक में स्वयं ईच्छा से रक्तदान कर 14 वीं बार रक्तदान का पुनीत कार्य किए,याद रहे अधिवक्ता श्री ठाकुर का नाम शहर में कोरोना काल के समय में भी चर्चे में आया था,जब उन्होंने अपने मोबाईल नम्बर को 24 घंटे के लिए शहर के जरुरत मंद लोगो के लिए मुफ्त में कानूनी सलाह देने का निर्णय लेकर, लोगों को कानूनी सलाह दे कर लाभ पहुंचाया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल कॉविड – 19 वारियर का सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया था।