प्रयागराज

अखिल भारतीय हेला समाज को एकसूत्र में बांधने का अभियान जारी

अखिल भारतीय हेला समाज
संघर्ष समिति, के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री संतोष राज हेला जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,आदरणीय श्री रमेश प्रसाद हेला जी,अपने हेला बिरादर भाईयों को छेत्र,जिला,राज्य, राष्ट्रीय से लेकर अंतराष्ट्रीय अस्तर पर एक करने के मकसद से राष्ट्रीय इकाई के लिए उत्तर प्रदेश के 14 से 15 जिलों का भ्रमण कर हेला बिरादर भाईयों को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अतः उत्तर प्रदेश के सभी हेला कौमी एकता से सम्बन्धित, हम सभी उत्तर प्रदेश से दिनांक,5.6.7.8.9.9.2023 तक 15 जिला के सभी गांवों में जाकर अपने स्वजातीय हेला बिरादर भाईयों को एक सूत्र में लाने हेतु अभियान शुरू की है ! बिरादर भाईयों से अनुरोध है। कि उन्हें इस कार्य के लिए सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय स्टार प्रचारक,आदरणीय श्री सुरेंद्र कश्यप जी, पश्चिम बंगाल, रंजीत राज हेला जी, प्रयागराज, श्री राजकुमार हेला जी, कौशांबी, श्री विनोद कुमार हेला जी, कौशांबी, अभियान में शामिल है।