प्रयागराज

अगर जनता ने अवसर दिया तो ,होगा नगर पंचायत कोरांव का विकास–अवध नारायण तिवारी*

*अगर जनता ने अवसर दिया तो ,होगा नगर पंचायत कोरांव का विकास–अवध नारायण तिवारी*

प्रयागराज सहसंपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव (प्रयागराज)कोरांव टाउन एरिया के नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ समाजसेवी श्री अवध नारायण तिवारी ने कहा की, जनता ने यदि अवसर दिया तो नगर पंचायत कोराव का सर्वांगीण विकास करूंगा। प्रथम कार्य आने जाने के लिए रास्ता के उचित इंतजाम, किए जाएंगे तथा बिजली पानी की भी सुसज्जित ढंग से व्यवस्था की जाएगी ।उन्होंने कहा कि मैं कोई नेता नहीं जनता का सेवक हूं ।जनता के निर्णय के अनुसार और उनके समस्या का हर निदान करने में पूरी तन्मयता से सहयोग करूंगा। तथा कोरांव में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है। मौका मिलने पर पूरे प्रयास रहेंगे,कि पानी निकालने की व्यवस्था को प्रथम रूप से देखूंगा ताकि बरसात के समय किसी गांव के व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े। तथा लोगों को लुभाने के लिए तमाम तरीके के लोग तरह-तरह का लालच देने को तैयार रहते हैं। पर उनकी समस्या का निदान कभी भी नहीं होता ,तथा वरिष्ठ समाजसेवी ने लालच व बिकने के लिए लोगों को बड़े ही स्पष्ट शब्दों में मना किया तथा कहा जहां काम होगा, वही नाम होगा, जनता कार्य को देखती है और सराहना करती है। वैसे तो लोग ढिंढोरा ही पीटते हैं।