अगस्त महेवा स्थित शनि देव का मंदिर सिद्ध पीठ श्री पाताल शनि तीर्थ में रात्रि में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर तीन दान पत्र उठा ले गए
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
प्रयागराज 29 अगस्त महेवा स्थित शनि देव का मंदिर सिद्ध पीठ श्री पाताल शनि तीर्थ में रात्रि में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर तीन दान पत्र उठा ले गए जिसमें लगभग₹50000 से ज्यादा की नगद राशि, शनि देव के चांदी के मुकुट तथा अस्त्र शस्त्र तथा मंदिर का साउंड सिस्टम चोरी कर लिया गया।
सुबह सेवादार द्वारा पीठाधीश्वर पराग महाराज को फोन से जानकारी होने पर श्री शनि परिवार सेवा समिति के तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
श्री पराग जी महाराज द्वारा 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया साथ ही एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज श्री विपिन पाल भी मौके पर पहुंचे।
चौकी इंचार्ज महोदय को प्रार्थना पत्र सौंपने के साथ ही साथ ग्राम वासियों तथा मंदिर समिति के पदाधिकारीयो ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी के साथ मंदिर का सामान बरामद करवाया जाए।