प्रयागराज

अज्ञात चोरों ने कच्चे मकान में सेंध लगाकर बीस बकरी लेकर हुए फरार।

अज्ञात चोरों ने कच्चे मकान में सेंध लगाकर बीस बकरी लेकर हुए फरार।

। कोरांव,प्रयागराज।। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंजरिया में अज्ञात चोरों ने बीती रात 10:00 बजे के आसपास कच्चे खपरैल मकान में सेंध लगाकर घर में बंधी दर्जनों से अधिक बकरी उठा ले गए मिली जानकारी के अनुसार सियादिन प्रजापति पुत्र नचकाऊ राम प्रजापति ग्राम। मईलहा (गजरिया) का मामला प्रकाश में आया है भुक्त भोगी ने बताया कि बीती रात शनिवार को जब घर के परिजन विश्राम के लिए घर में सोने गए और रात में ही अज्ञात चोरों ने कच्चे घर में सेध लगा कर घर में बंधी पच्चीस बकरियों को उठा ले गए सुबह जब हम लोग अंदर जाकर देखा तो एक भी बकरी नही थी जिससे हम लोग हक्का बक्का रह गए और जब हमने कुछ दूरी पर देखा तो दो बकरी मृत पड़ी थी मुह बधा था और चार बकरी जिंदा धान के खेत में मिली उन बकरियों का मुंह बधा था और आनन फानन में बड़ोखर चौकी पुलिस को सूचना दी गई और बड़ोखर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की ओर मौके का जायजा लिया और चोरों को जल्द ही पकड़े जाने को कहा और बकरियों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।