अनियंत्रित गति से जा रही सेंटमेरी स्कूल की गाड़ी ने मारी गाय को टक्कर, हुई घायल
प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की किया गया मांग
कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के तरांव गांव में स्थित सेंट मेरी स्कूल की अनियंत्रित रुप से जा रही स्कूली वाहन के ड्राइवर ने एक गाय को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उक्त घटना को लेकर अजय कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी सेमरिहा ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर उसके माध्यम से बताया कि वह अपने घर से लगभग ग्यारह बजे कोरांव की ओर जा रहा था कि कोहड़ार रोड पर गल्ला मंडी के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित गति से उक्त विद्यालय की गाड़ी का ड्राइवर अपने लापरवाही से एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर बैठ कराहने लगी। प्रार्थी ने कहा कि वह भी अगर सड़क किनारे बनी नाली पर न चढ़ा होता तो शायद वह भी दुर्घटना का शिकार हो जाता। प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह आरोप लगाया कि उक्त विद्यालय की गाड़ियों से आए दिन दुर्घटनाएं होती है जिस पर उसने थाना प्रभारी से उक्त ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग किया है।