अनियंत्रित बस पलटनें से बस में सवार पांच की हुई मौत, तीस लोग घायल

अनियंत्रित बस पलटनें से बस में सवार पांच की हुई मौत, तीस लोग घायल
मिर्जापुर।संतनगर थाना क्षेत्र के हलिया ददरी संपर्क मार्ग मेजा ददरी बांध के सुलिस पर सवारियों को लेकर आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटनें से बस में सवार हलिया के मतवार तिलई निवासी 25 वर्षीय मनीता ,बढ़ौना निवासी 26 वर्षीय ममता पत्नी सुरेश,24 वर्षीय अभिषेक,40 वर्षीय सत्यनारायण व 10 वर्षीय विष्णु की मौत हो गई जबकि अन्य सवारी घायल हो गए मौके पर पहुंची एंबुलेंस सेवा 108 के कई वाहनों से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर परसिया निवासी कुल्दी सागर,पुरवा औसान सिंह गांव के आशीष,गीता व संतनगर के रचछुआ निवासी 23 वर्षीय मनोज गोहानी निवासी 28 वर्षीय कविता अहुगी कला गांव निवासी 25 वर्षीय सविता ,गेरु पाही निवासी 2 वर्षीय विवेक माता 40 वर्षीय संगीता बरी गांव निवासी तुपका व पुरवा औसान सिंह गांव निवासी 30 वर्षीय अनीता व मतवार गांव निवासी 35 वर्षीय सरिता , बेलाही गांव निवासी 49 वर्षीय रामरति कुशियरा गांव निवासी संतोषा देवी अंशिका , मध्यप्रदेश के बगदरा निवासी 35 वर्षीय मनीता देवी, मझिगवां निवासी नीता देवी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। जबकि 35 वर्षीय निर्मला,60 वर्षीय कलावती, दीपनगर निवासी 35 वर्षीय महेश,60 वर्षीय दीपनारायण, राजगढ़ निवासी 40 वर्षीय सविता,25 वर्षीय अनीता,5 वर्षीय आदर्श, रामपुर पीडरिया निवासी 35 वर्षीय निर्मला, सोनभद्र घोरावल निवासी 45 वर्षीय सुशीला को गंभीर चोट देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है मौके पर हलिया के चक कोटार निवासी 40 वर्षीय रामरक्षा, बारीपुर निवासी 45 वर्षीय सोमई ,ललिता,श्याम देवी, रामप्रसाद,मुस्कान का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य पर पंंहुचकर घायलों का हालचाल जाना तथा चिकित्सक को बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में कुल 36 लोग सवार थे जिसमें बस चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में चल रहा है ।