प्रयागराज

अपराधियों के दम पर नहीं बनेगी पार्टी और सरकार की छवि विधायक सासंद हिस्ट्रीशीटर क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों को दे रहे तरजीह

अपराधियों के दम पर नहीं बनेगी पार्टी और सरकार की छवि
विधायक सासंद हिस्ट्रीशीटर क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों को दे रहे तरजीह
पार्टी की जनाधार गिरते ही पलायन कर जायेगें दागी
प्रयागराज! वर्ष 2017 के बाद सूबे की सत्ता पर भाजपा की सरकार बनते ही जिलें के अपराधी कुछ वर्षों तक सपा की सत्ता में वापसी की आस लगाए क्षेत्र के दंबग हिस्ट्रीशीटर पाच सालों तक चुप्पी साधे रहे और जब प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा सत्ता पर काबिज करा दिया तो गरीबों मजलूमों आश्रम की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने वाले हिस्ट्रीशीटर भाजपा के विधायक सासंद और मंत्री तक को पैसे के बल पर उनके साथ हो लिए! भाजपा सरकार में जिन अपराधियों को जेल में रहना चाहिए वे कथित भाजपाई बनकर सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं के साथ घूम रहे हैं और स्थानीय प्रशासन उनकी तरफ देखने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा जबकि वे आज भी सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर अपना अधिपत्य जमाए हुए हैं! सत्ता पक्ष के प्रभाव में आकर न तो तहसील अधिकारी और न ही स्थानीय पुलिस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं! आरोप है कि करछना तहसील के नेवादा समोगर गांव की बेस कीमती जमीन पर जबरन अवैध प्लाटिंग की जा रही है! पीड़ित तहसील दिवस थाना दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की आस लगाए हैं किन्तु कोई कारवाई नही की जा रही जबकि जबरन अवैध प्लाटिंग करने वाले दंबग बेखौफ होकर करोड़ों का खेल कर रहे हैं! इतना ही नहीं सेन्ट्रल जेल नैनी की जमीन पर भी दिवार तोडकर गजिया के एक हिस्ट्रीशीटर के रिस्तेदार मीरजापुर मुख्य मार्ग पर सरकार को चुना लगा रहे हैं! इतना ही नहीं महेश योगी आश्रम की जमीन करोड़ों रुपये की किमती जमीन पर दंबग हिस्ट्रीशीटर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग के साथ ही निर्माण भी करा लिए है किन्तु कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति किया जा रहा है! मुख्यमंत्री योगी जी के पहले कार्यकाल के दौरान हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई खानापूर्ति ही की गई थी किन्तु कार्रवाई हुई थी लेकिन दुसरी सरकार के बनते ही हिस्ट्रीशीटर विधायक सासंद की शरण में पहुँच गया जिसकी वजह से कार्रवाई थम गई है! आरोप है कि विधायक सासंद ऐसे हिस्ट्रीशीटर को संरक्षण दे रहे हैं जिसका क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाये हुए हैं!