अपराध पर रोकथाम हेतु थाना प्रभारी ने चलाया बैंकों में चेकिंग अभियान

अपराध पर रोकथाम हेतु थाना प्रभारी ने चलाया बैंकों में चेकिंग अभियान
कोरांव प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव में स्थित सभी बैंकों में शांति व्यवस्था एवं अपराध को रोकने के लिए मंगलवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बैंकों में जाकर उन्होंने बिना काम के खड़े लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर बिना किसी कार्य के कोई भी व्यक्ति बैंक के अंदर या बाहर खड़ा नजर आएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैंकों के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों से सवाल जवाब करते हुए सख्त निर्देश दिया कि अगर कोई बैंक में काम नहीं है तो वह बैंक में न घुसें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बैंकों में आगंतुक रजिस्टर को भी चेक किया और सीसीटीवी कैमरे को भी देखा। वह जब से थाना कोरांव का प्रभार संभाले है तबसे लगातार बैंकों में अपराध और किसी के पैसे की छिनैती न होने को लेकर चेकिंग अभियान चलाने का क्रम जारी रखें है।