प्रयागराज

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज शिव रहस्य ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः जय मां विंध्यवासिनी एवं आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌅श्री सनातन हिंदू पंचांग-02.11.2023🌅
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ गुरुवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🕉️
_______
जन्मकुंडली,कुंडलीमिलान,राशि-रत्न,वास्तुदोष
प्रामाणिक जानकारी प्रभावी समाधान
✡️संपर्क/वाट्स एप्प-9450307673✡️
🕉️🌅✴️✴️☀️✴️✴️🌅🕉️
_______
___आज विशेष___
राहु और केतु का राशि परिवर्तन आपकी राशि
पर कितना प्रभाव डालेगा…जानिये
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
आज दिनांक………………….02.11.2023
कलियुग संवत्……………………….. .5125
विक्रम संवत्…………………………. .2080
शक संवत्…………………………….. 1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….दक्षिण
ऋतु…………………………………….. हेमंत
मास…………………………………. कार्तिक
पक्ष……………………………………… कृष्ण
तिथि………. .पंचमी. रात्रि. 9.53 तक / षष्ठी
वार.. …………………………………..गुरुवार
नक्षत्र……..आर्द्रा. रात्रि. 5.57* तक / पुनर्वसु
चंद्र राशि…………… मिथुन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……….. शिव. अपरा. 1.12 तक / सिद्ध
करण………………. कौलव. प्रातः 9.30 तक
करण………… तैत्तिल. रात्रि. 9.53 तक / गर
_______
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.40.44 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 5.48.55 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.08.10
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.52.26
चंद्रास्त…………………. 11.05.06 AM पर
चंद्रोदय……………………9.30.22 PM पर
राहुकाल…अपरा.1.38 से 3.02 तक(अशुभ)
यमघंट…….प्रातः 6.41 से 8.04 तक(अशुभ)
गुलिक……………प्रातः 9.28 से 10.51 तक
अभिजित……. मध्या. 11.53 से 12.37 तक
पंचक…………………………………. .नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)……. आज नहीं है
दिशाशूल…………………………दक्षिण दिशा
दोष परिहार……..दही का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌅विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌅
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
_______
🌅✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌅
_______
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_______
लग्न…………….. तुला 14°49′ स्वाति 3 रो
सूर्य ……………… तुला 15°10′ स्वाति 3 रो
चन्द्र ……………… मिथुन 7°47′ आद्रा 1 कु
बुध ^ …………. तुला 23°11′ विशाखा 1 ती
शुक्र ………..सिंह 29°1′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
मंगल ^…………. तुला 20°7′ विशाखा 1 ती
बृहस्पति * ………. मेष 16°24′ भरणी 1 ली
शनि ……………… कुम्भ 6°24′ धनिष्ठा 4 गे
राहू * ……………. मीन 29°57′ रेवती 4 ची
केतु *…………… कन्या 29°57′ चित्रा 2 पो
_______
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
✴️🌅दिन का चौघड़िया🌅✴️
_______
शुभ……………….प्रातः 6.41 से 8.04 तक
चंचल………….पूर्वा. 10.51 से 12.15 तक
लाभ…………..अपरा. 12.15 से 1.38 तक
अमृत………….अपरा. 1.38 से 3.02 तक
शुभ……………….सायं. 4.25 से 5.49 तक
_______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
अमृत…….. सायं-रात्रि. 5.49 से 7.25 तक
चंचल……………..रात्रि. 7.25 से 9.02 तक
लाभ….रात्रि. 12.15 AM से 1.52 AM तक
शुभ……रात्रि. 3.28 AM से 5.05 AM तक
अमृत….रात्रि. 5.05 AM से 6.41 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌅✴️🌅✴️🌞✴️
_______
🔱🌅🔱🔱🌞🔱🔱🌅🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

10.52 AM तक—-आर्द्रा—-1——कू
05.10 PM तक—-आर्द्रा—-2——-घ
11.32 PM तक—-आर्द्रा—-3——-ङ
05.57 AM तक—-आर्द्रा—-4——-छ
उपरांत रात्रि तक—पुनर्वसु—1——-के

__राशि मिथुन -पाया चांदी __
_______
___आज का दिन_____
🌞✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🌞
__________
व्रत विशेष……………………………….नहीं है अन्य व्रत……………. कार्तिक स्नान व्रत जारी
दिन विशेष…………………………….. नहीं है
पर्व विशेष……………………………….नहीं है
पंचक…………………………………… नहीं है विष्टि(भद्रा)……………………………. .नहीं है
खगोलीय…. कन्यायां शुक्र. रात्रि. 5.17 * पर
सर्वा.सि.योग……..रात्रि. 5.57* से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग…… .रात्रि. 5.57* से रात्रि पर्यंत
__________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
दिनांक……………………….. 03.11.2023
तिथि…………… कार्तिक कृष्णा षष्ठी शुक्रवार
व्रत विशेष……………………………… नहीं है अन्य व्रत……………. कार्तिक स्नान व्रत जारी
दिन विशेष……………………………. .नहीं है
पर्व विशेष……………………………… नहीं है

पंचक……………………………………नहीं है विष्टि(भद्रा)……… रात्रि 11.08 से रात्रि पर्यंत
खगोलीय……………………………… .नहीं है
सर्वा.सि.योग………………. संपूर्ण (अहोरात्र)
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग……………… संपूर्ण (अहोरात्र)
_______
___आज विशेष __
_✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️_
_______
राहु-केतु का डेढ़ साल बाद 30.10.2023 को गोचर राशि परिवर्तन फलतः कुंभ-तुला को धन लाभ, आपकी राशि पर कितना रहेगा असर..?

30 अक्टूबर को राहु मेष से मीन राशि और केतु तुला से कन्या राशि आगमन हुआ है।

राहु-केतु का डेढ़ साल बाद गोचर राशि परिवर्तन, कुंभ-तुला को धन लाभ, जानें आपकी राशि पर कितना प्रभाव पड़ेगा..

राहु मेष से मीन राशि और केतु तुला से कन्या राशि में चले गये हैं। राहु-केतु का यह परिवर्तन करीब डेढ़ वर्ष बाद होने हुआ है. ज्योतिषविदों का कहना है कि राहु-केतु के इस परिवर्तन से लोगों की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि ये महागोचर सभी राशियों पर कैसा असर डालने वाले हैं.

मेष- स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है. विदेश से लाभ होने का योग बन रहा है. अध्यात्मिक रूप से प्रयास करना इस समय अच्छा होगा. परन्तु इस समय स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा. आकस्मिक दुर्घटनाओं और गोपनीय बीमारियों से बचना होगा.

वृष- धन और संपत्ति का लाभ होगा. तमाम रुके हुए काम पूरे होंगे. हर तरह का मान सम्मान और उपलब्धियां मिलेंगी. वैवाहिक जीवन और मित्रता में समस्या हो सकती है. इस समय गर्भ धारण करने से बचाव करें.

मिथुन- करियर में सुधार और परिवर्तन के योग हैं. धन की स्थिति में सुधार होता जाएगा. प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. हृदय रोग और कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचना होगा. इस समय अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

कर्क- इस समय जीवन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. करियर में भी परिवर्तन के बाद सुधार होगा. विवाह सम्बन्धी मामलों में भी सफलता मिल सकती है. संतान और शिक्षा के मामले में समस्या के योग हैं. लिवर, किडनी और त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं.

सिंह- स्वयं और अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार और संपत्ति के मामले में सावधानी रखें. अध्यात्म और साधना की तरफ झुकाव बढ़ सकता है. इस समय आकस्मिक रूप से धन लाभ की स्थिति बन सकती है. धैर्य बनाए रखने से स्थितियां ठीक रहेंगी.

कन्या- स्थान परिवर्तन के मजबूत योग हैं. विदेश या घर से दूर जाकर सफलता प्राप्त करने के योग हैं. धन का आगमन लगातार बना रहेगा. विवाह और प्रेम के मामलों में समस्या हो सकती है. परिवार में तथा संपत्ति सम्बन्धी समस्याओं की स्थिति बन सकती है.

तुला- आकस्मिक रूप से लाभ होने का समय है. धन लाभ, पैतृक संपत्ति और रुका हुआ धन मिल सकता है. लेकिन शेयर बाजार या लॉटरी जैसे शॉर्टकट तरीकों से लाभ कमाने से बचें. इस समय स्वास्थ्य की छोटी-छोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मुकदमेबाजी, कारावास और दुर्घटनाओं से सावधान रहें

वृश्चिक- करियर की स्थिति में सुधार और सफलता के योग हैं . धन और संपत्ति की स्थिति उत्तम रहेगी. संतान के लिए अभी प्रयास करने से बचें. इस समय परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे अपयश मिले।

धनु- करियर तथा स्थान में निश्चित परिवर्तन होगा. नई जिम्मेदारियां और उच्च पद की प्राप्ति होगी. विदेश या घर से दूर जाकर रहने का योग बनता है. आँखों, मधुमेह और चोट चपेट का ध्यान रखें. विपरीत लिंग के साथ संबंधों में अपयश मिल सकता है.

मकर- आकस्मिक रूप से पद प्रतिष्ठा का लाभ हो सकता है. संपत्ति और वाहन के लाभ का योग बनता है . संतान पक्ष की उन्नति तो होगी, और संतान का स्थान परिवर्तन होगा. हड्डियों, लिवर और कन्धों की समस्या का ध्यान दें. परिवार में बुजुर्गों की सेहत को लेकर समस्या हो सकती है.

कुम्भ- इस समय धन और संपत्ति की स्थिति काफी अच्छी होगी. इस समय धार्मिक और अध्यात्मिक मामले अच्छे बने रहेंगे. खान पान स्वभाव और व्यवहार का ध्यान रखें. व्यर्थ की काल्पनिक समस्याओं से बचाव करें. दूसरों के चक्कर में पड़ने से बचाव करें.

मीन- इस समय आपको करियर में सुधार के अवसर मिलेंगे. धन की, कर्ज की और पुरानी समस्याएं हल होंगी. विदेश से या घर से दूर स्थान से आपको काफी लाभ होगा. इस समय कान नाक गले और इन्फेक्शन की समस्याओं से बचना होगा. रिश्तों और वैवाहिक संबंधों की समस्या का ध्यान रखना होगा.

ये भी देखें।
_______
_✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌅🌸🌸🌞🌸🌸🌅🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। कोशिश करें कि कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आपके प्रिय की ख़राब तबीयत के चलते प्यार को दरकिनार होना पड़ सकता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) अभी तक जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए अच्छा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। आज कुछ ऐसा दिन है जब बातें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका उपयोग करना चाहिए। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। संभव है कि घर के नौकर की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी के बीच तनाव संभव है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। साथी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। घटना के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज के दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) आज आप उदास और अवसादग्रस्त न हों। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास व्यक्ति से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका जीवनसाथी वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आपका जीवनसाथी आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो

सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से कारोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ंग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
_______
🌅✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोराव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
_______