अलग-अलग सड़क दुर्घटना में फौजी सहित चार घायल, दो रेफ

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में फौजी सहित चार घायल, दो रेफ
आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस
राजगढ़,मिर्जापुर।राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर बीती शनिवार की रात तथा रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में फौजी सहित चार लोग घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख एक घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी तथा दूसरे को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
वाराणसी जनपद के कपसेठी गांव निवासी आर्मी का जवान कमलेश सोनकर 35 वर्ष अपनी ससुराल रावटसगंज सोनभद्र से वापस अपने घर कपसेठी वाराणसी जा रहा था। रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जैसे ही राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव के पास पहुंचा तो राजगढ़ चुनार मार्ग पर सामने से आ रहे कार सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार फौजी कमलेश सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में शनिवार की रात लगभग 9 बजे धनसीरिया गांव निवासी अशोक 52 वर्ष अपने घर के बाहर राजगढ़ मधुपुर मार्ग के किनारे खड़ा था। रावटसगंज सोनभद्र से आ रहे बाइक सवार निकरिका गांव निवासी अनिल यादव 19 वर्ष तथा रवि कुमार 21 वर्ष ने घर के बाहर खड़े अधेड़ अशोक को धक्का मारते हुए बाइक सवार दोनो युवक सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से बाइक सवार दोनो युवक तथा अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां फौजी कमलेश सोनकर की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी तथा अशोक को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले जाकर कार्रवाई में जुटी हुई है।इस संबंध में आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ सर्वेश कुमार पांडेय तथा डॉ संतलाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए थे। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर तथा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।