आकाशिय बिजली से किसान की मौत बारा तहसील के तातार गंज का मामला
आकाशिय बिजली से किसान की मौत
बारा तहसील के तातार गंज का मामला
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
बारा ( प्रयागराज ) जनपद प्रयागराज के बारा तहसील के अंतर्गत तातारगंज के एक किसान के ऊपर आकाशिय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई बता दें की तातारगंज के रहने वाले एक किसान राम नवल सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र आनंद बहादुर सिंह जो दिनांक 05/07/2023 शाम 05 बजे के लगभग बारिश हो रही थी बादल तङप गरज रहे थे उसी समय अपने घर के कुछ दुरी नर्सरी मे पानी ज्यादा भर रहा था जिससे नर्सरी का पानी निकासी के लिए ब्यवस्था करने हुये गए थे उ अचानक आकशीय बिजली गीर पड़ी जिससे मौकेपर ही मौत हो गया मृतक के दो बच्चे एक बेटी है बेटी की शादी कर चुके है दो बेटों को शादी अभी नहीं हो पाई है सुचना पर स्थानीय लेखपाल आये मौका मुयायना करके चले गए डेड बाड़ी पोस्ट मार्डम हेतु चिर घर गया हुआ फिलहाल इस बड़ी दुःखद घटना से घर के परिजन के साथ साथ आसपास के लोग भी काफी दुखी है फिलहाल इस घटना के संदर्भ मे उपजिलाधिकारी बारा से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया की घटना मेरे संज्ञान मे है राजश्व के कर्मचारी मौके पर गए हुये थे