आगामी त्योहार को लेकर थाना परिसर मे की गई कमेटी बैठक

आगामी त्योहार को लेकर थाना परिसर मे की गई कमेटी बैठक
कोरांव प्रयागराज। आगामी त्योहार दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र से आए तमाम ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न करने के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि दीपावली त्योहार मनाते समय यह जरूर ध्यान रखें कि बड़े और तेज ध्वनि करने वाले पटाखों अपने से दूर ही रखें। पटाखों के के बजाय दीपावली पर दीए जलाकर घर एवं आस पास के जगहों को उजाले में तब्दील करने का काम करें अंधकार रुपी अधर्म को दूर कर उजाला रुपी धर्म की स्थापना करें। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि कोई भी दुकानदार पटाखों को बाजार में जगह जगह दुकानों पर नहीं बिक्री करेगा अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ उपनिरीक्षक मनोज सिंह ने दीपावली पर बड़े एवं खतरनाक पटाखों से दूर रहने का निर्देश और जागरूक किया। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी, सभासद राजकुमार केशरी, अनूप केशरी, घनश्याम स्वर्णकार, प्रधान गजाधरपुर बृजभूषण पाण्डेय, प्रधान अहद अहमद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।