प्रयागराज

आग लगने से दुकान की सामग्री जलकर राख यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज

 

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

आग लगने से दुकान की सामग्री जलकर राख*
यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज ,,कोरांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंवारी मे, आशीष कुमार पटेल पुत्र पुरुषोत्तम सिंह पटेल की दुकान में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आशीष कुमार पटेल के अनुसार दुकान में तकरीबन 65-70 हजार रुपए का दुकान की सारी सामग्री जलकर राख हो गई। छप्पर का बना मड़हा, तथा लकड़ी की बड़ी गोमती बनी हुई थी, जिसमें किराना जनरल स्टोर की दुकान थी। जिसमें दुकानदार के अनुसार 65 से लेकर 70000 के आसपास का नुकसान हुआ वही दुकान मे नगद 5000 रुपए रखा हुआ था, जिसको लेकर वह सुबह बाजार में सामान खरीदने जाना था ।वह भी जलकर राख हो गया, आशीष कुमार पटेल ने बताया कि यहां पर तीन लोग सड़क की ओर से दक्षिण साइड में नदी की ओर निकले हैं। तथा उन्हें रात का समय पहचान नहीं हो पाया ,तथा पास पड़ोस के लोगों ने मिलकर लगी आग को बुझाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया, झुग्गी झोपड़ी विकराल रूप में आग पकड़ चुकी थी और 5 मिनट में जलकर खाक हो गया।