आज बार एसोसिएशन कोराव में कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज आज बार एसोसिएशन कोराँव मे कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यालय कक्ष की मरम्मत एवं रंगाई पुताई तथा तहसील में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए बिजली पंखा और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से कराया जाय, चोटिहील अधिवक्ताओं एवं अस्वस्थ अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद दिलाया जाए तथा न्यायिक कार्यों में सभी अधिवक्ता अपना सहयोग प्रदान करें सभी न्यायालय नियमित रूप से संचालित होते रहे यदि किसी अधिवक्ता को कोई समस्या हो तो लिखित रूप से अपनी सूचना बार कार्यालय को दें जिससे उचित कार्रवाई हो सके तथा खाते का संचालन अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष द्वारा कराया जाए जो भी धनराशी संघ में प्राप्त हो खाते में जमा कर खाते के माध्यम से ही लेनदेन किया जाए
यादवेन्द्र अहीर (ऑडिटर) ने अपने प्रस्ताव में कहा कि माह के चतुर्थ शनिवार को सेमिनार आवश्यक बैठक अधिवक्ताओं के लिए कराई जाए एवं कार्यालय के सामने जो भी पेड़ पौधे हैं उनमें मिट्टी डलवाकर चबूतरे का निर्माण कराया जाए प्रत्येक 3 महीने में अधिवक्ताओं के लिए टूर की व्यवस्था हो
मीटिंग में मुख्य रूप से बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार तिवारी अध्यक्ष जी ने एवं संचालन विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला मंत्री जी ने किया
महेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष )ज्ञान चंद्र सिंह (उपाध्यक्ष )राजेश कुमार शुक्ला (कोषाध्यक्ष) संतोष कुमार पांडे (उप मंत्री) यादवेंद्र अहीर (ऑडिटर ) जितेंद्र कुमार चतुर्वेदी (सदस्य )कमला शंकर सिंह (सदस्य) रत्नेश पाल धनगर (सदस्य) लवकुश पाल धनगर (सदस्य) अशोक कुमार पांडे (सदस्य) आशीष कुमार तिवारी (सदस्य) आदि पदाधिकारी मौजूद रहे