प्रयागराज

आज लगेगा संस्कृत महाविद्यालय में अपना ब्लड सेंटर का कैंप

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज। अपना ब्लड सेंटर द्वारा नगर पंचायत कोरांव स्थित विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को ब्लड डोनेट हेतु कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें इच्छुक लोगों द्वारा ब्लड डोनेट कर ब्लड की आवश्यकता पड़ने वाले जरुरतमंदों मरीजों की जान बचाने का काम किया जाएगा। उक्त विषय की जानकारी अपना ब्लड सेंटर के मैनेजर प्रवीण सिंह ने दी। प्रवीण सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में उक्त ब्लड सेंटर का सृजन किया गया और इसके विस्तार के लिए एवं असहाय व जरुरतमंदों की मदद के लिए जगह जगह पर ब्लड डोनेट का कैंप लगाकर लोगों को ब्लड डोनेट हेतु जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसे बहुत से युवा ऐसे हैं जो लगातार ब्लड डोनेट करते रहा करते हैं जिसके कारण आज के समय में जल्दी किसी भी मरीज की ब्लड न मिलने के कारण जान नहीं जाने पाती। ब्लड सेंटर के कैंप में ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जिससे उनके परिवार में आगे किसी को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर आसानी से ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। ब्लड सेंटर कैंप में अनुभवी डाक्टर और कंपाउंडर मौजूद रहेंगे।