प्रयागराज

आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक निलंबित:ग्रामीणों ने स्कूल के गेट के सामने किया प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज

प्रयागराज  ब्यूरो चीफ दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज के फूलपुर में आठवीं की छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले सहायक अध्यापक मोहम्मद आदिल को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओमप्रकाश मिश्र को सौंपी गई है। कम्पोजिट विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता रानी ने 18 मार्च को बीएसए को भेजे पत्र में लिखा था कि 15 मार्च को ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी पर बैठक के सिलसिले में गई थीं। उस समय स्कूल की जिम्मेदारी शिक्षक मोहम्मद आदिल पर थी।
प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में शिक्षक मोहम्मद आदिल ने आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास किया था। छात्रा ने छेड़खानी की बात अपने घर वालों को बताई। 16 मार्च को गांव वालों ने स्कूल का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की खंड शिक्षा अधिकारी राकेश यादव को फोन कर जानकारी देते हुए बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। बीएसए प्रयागराज प्रवीण तिवारी ने बताया कि अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर सराय ममरेज ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। जांच कर आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।गुरुवार को गांव के आशीष सिंह, अमित सिंह, विकास सिंह, अतुल सिंह, विनय कुमार, बब्बू, कमलेश, आशीष, रवि शर्मा, उमेश, महेश, सुरेंद्र, मनीष यादव, सोनू कुमार, आकाश, बृजेश यादव नेता, संगीता गुप्ता, अभिषेक मौर्य, मुलायम कुमार आदि ने विद्यालय गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शिक्षक की करतूत से ग्रामीणों में गुस्सा है