आने वाला दौर नेटवर्क मार्केटिंग का होगा,जीतेश गढ़िया प्रयागराज में नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित हुआ

आने वाला दौर नेटवर्क मार्केटिंग का होगा,जीतेश गढ़िया
प्रयागराज में नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित हुआ
प्रयागराज
सिविल लाइन स्थित होटल एलाइट इन में एक नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित हुआ ! जिस में अमरीका ऐन एल पी से ट्रेनिंग याफ्ता मोटिवेशनल स्पीकर जीतेश गढिया ने 150 लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी! मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के एम डी नरेंद्र सिंह भदौरिया शामिल हुए ! बता दें की जीतेश गढिया अमेरिका से खुद नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग ली है और आज वो पूरे मुल्क में नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग के लिए जाने जाते हैं! जीतेश गढ़िया न्यू उम्र के लोगो को नेटवर्क ट्रेनिंग की दे रहे हैं और उन लोगो को एक न्यू बिजनेस की तरफ जोड़ने का काम कर रहे हैं ! जीतेश गढ़िया ने बताया नीति आयोग का भी कहना है के आने वाला दौर नेटवर्क मार्केटिंग का होगा क्यों की नेटवर्क मार्केटिंग मतलब डायरेक्ट सेलिंग है! (Network marketing) वो होती है जो समान आप दुकानदार से लेते हैं वही समान आप डायरेक्ट कंपनी से ले सकते हैं और कंपनी रिटेलर को देने वाला परसेंटेज वो डायरेक्ट आपको देती है ! इन्होंने कहा के (royal rex) कंपनी जो प्रोजेक्ट बनाती है उसको पहले आप खुद इस्तेमाल करो और जब रिजल्ट अजय तो दूसरो को बताओ ! ये कंपनी दावा से लेकर खाने पीने वगैरा जैसे सारे प्रोडक्ट बनाती है और लोग इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर के न सिर्फ खुद की स्वास्थ अच्छा रख सकते है बल्के इसी में जुड़ कर वो पैसा भी कमा सकते हैं ! ये कंपनी अमरीका , थाईलैंड , ओमान, इंग्लैंड,दुबई जैसी बड़ी कंट्रियों में काम रही है और इस कंपनी में लोगो को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाती है ! प्रोग्राम ट्रेनिंग के बाद बेहतर काम करने वाले सुहैल अख्तर और अंजनी सोनी को जीतेश गढ़िया ने बुकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया!प्रोग्राम का संचालन अफरोज आलम ने किया! प्रोग्राम में उपस्थित सुहैल अख्तर , मोहम्मद जाहिद, नौशाद, अंजनी सोनी, अफरोज आलम आदि मौजूद रहे !