प्रयागराज
आयुष पांडेय को विधायक ने किया सम्मानित
कोरांव प्रयागराज क्षेत्र के विकास खंड कोरांव के भोगन गांव के आयुष पांडेय पुत्र कमला शंकर पांडेय का चयन माह भर पहले एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था आयुष पांडेय के गांव आने की सूचना और ट्रेनिंग मैं जाने की तैयारी

आयुष पांडेय को विधायक ने किया सम्मानित
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज क्षेत्र के विकास खंड कोरांव के भोगन गांव के आयुष पांडेय पुत्र कमला शंकर पांडेय का चयन माह भर पहले एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था आयुष पांडेय के गांव आने की सूचना और ट्रेनिंग मैं जाने की तैयारी के बीच गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कोराव राजमणि कोल और ब्लॉक प्रमुख कोरांव मुकेश कोल के साथ भोगन गांव पहुंचे और आयुष को इस सफलता पर अंगवस्त्रम और मिठाई खिला कर सम्मानित किया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पायासी ने भी आयुष के सफलता पर उनके घर जाकर मुलाकात करके बधाई एवं शुभकामना भी दिया आयुष के इस सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है