प्रयागराज

आराजी लाइन सुल्तानपुर के निजी अस्पताल में मरीज की मौत,इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा,जांच में जुटी पुलिस

आराजी लाइन सुल्तानपुर के निजी अस्पताल में मरीज की मौत,इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा,जांच में जुटी पुलिस

आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस

सीखड़,मिर्जापुर।चुनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आराजी लाइन सुल्तानपुर में देर से रेफर किए जाने के बाद सोमवार को दोपहर में मरीज की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे सीओ चुनार ने समझाकर शांत कराया।
आराजी लाइन सुल्तानपुर निवासी रविंद्र कुमार पटेल को 25 अक्तूबर से आराजी लाइन सुल्तानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। आरोप है कि हालत में कोई सुधार न होने पर परिजन रेफर करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अस्पताल वालों ने नहीं छोड़ा।सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे हालत गंभीर होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा रेफर किया गया। दोपहर बाद अपराह्न करीब तीन बजे वाराणसी स्थित अस्पताल में रविंद्र की मौत हो गई। इससे परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। साथ ही चक्का जाम करने का भी प्रयास किया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा समझाए जाने पर जाम हटा दिया गया।
सूचना पर मौके पर सीओ चुनार उमाशंकर सिंह, चौकी प्रभारी अदलपुरा पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है। अगर पहले ही रेफर कर दिया गया होता तो मौत को टाला जा सकता था। सीओ उमाशंकर ने कहा कि मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी।