प्रयागराज
आवारा जानवरों से किसान परेशान, सरकार के द्वारा नहीं उठाया जा रहे हैं कदम

आवारा जानवरों से किसान परेशान, सरकार के द्वारा नहीं उठाया जा रहे हैं कदम
कोरांव प्रयागराज, के कोराव तहसील के अंतर्गत लेडी यारी क्षेत्र में आवारा जानवरों से किसानों का जीना दुर्लभ हो गया है। जहां पर रात दिन किसान, अथक परिश्रम करके अपनी खेती की देखभाल करते चले आ रहे हैं, वहीं पर आवारा जानवरों का हुजूम पहुंच कर खेती की खड़ी फसल को खाकर के नष्ट करते चले जा रहे हैं, जबकि जगह-जगह पर बाड़ा भी बनाया गया है। लेकिन वहां पर जानवर नहीं दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार केवल दूर-दूर ढिंढोरा पीटती है। इन आवारा जानवरों की कोई व्यवस्था नहीं करती, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ता चला जा रहा है, लेडियारी, कैथवल,किहुनी, कला,खुर्द मोजरा, इत्यादि क्षेत्र में, आवारा पशुओं से किसान परेशान होते चलेजा रहे हैं,