आवारा बैल सांड के मारने से वृद्ध की मौत

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट। कोरांव
प्रयागराज नगर पंचायत के बगल ड्रमंड गंज मुख्य मार्ग पर शिवा फिलिंग स्टेशन के बगल के बैदवार गांव निवासी शिवनाथ गुप्ता उम्र लगभग 75 वर्ष गुरुवार की सुबह सात बजे मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ गुप्ता लगभग 7:00 बजे किसी कार्य से निकले ही थे की सड़क पर घूम रहे आवारा पशु सांड ने पीछे से आकर कई बार पटक दिया जब तक आसपास के लोग उन्हें बचा पाते तब तक सांड ने उन्हें कई बार पटका आसपास के लोगों व द्वारा जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया मृतक के 2 पुत्र राजेश्वरी वह बालेश्वरी गुप्ता हैं घटना से परिवार व मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त रहा है आवारा जानवरों से न केवल नगर कोराव तहसील के निवासी परेशान हैं आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं शासन द्वारा आवारा जानवरों के लिए व्यवस्था बनाए जाने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से कोरांव के कई जगहों पर आवारा जानवर खुले घूमते दिखाई देते रहते हैं जिसमें पर्याप्त मात्रा में गौशालाओं के लिए धन देती है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा सही तरीके से निर्वहन नहीं किया जाता है