आशियाना बचाने को लेकर कमिश्नर से मिले, दिया आश्वासन

आशियाना बचाने को लेकर कमिश्नर से मिले, दिया आश्वासन
प्रयागराज । सहजन पूरवा के गरीबों द्वारा अपना आशियाना बचाने के लिए नागरिक संघर्ष मोर्चा प्रयागराज ने आज कमिश्नर विजय विश्वास पंत मिला। वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह, वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डियाल , समाजसेवी अनुराधा, अनंत कुमार चौधरी ने एमएनआईटी ने मकान खाली करने के लिए जारी नोटिस को निरस्त करने के लिए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि भूखण्ड पर विधिक रूप से गरीब लगभग 70 वर्षों से रह रहे हैं और उसी मकान के पते पर सभी लोगों का हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, बिजली का बिल, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, राशन कार्ड तथा खसरे की नकल मौजूद है। एमएनआईटी जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, विकास प्राधिकरण आदि द्वारा गरीबों के आवासीय अधिकारो की वैधता पर कोई प्रश्न नहीं उठाया गया न ही कभी गरीबों को अवैध कब्जा धारी घोषित किया गया फिर भी आज एमएनआईटी को गरीबों को अपना आशियाना 15 दिन के अंदर खाली करने की नोटिस विधि विरोध है और न्याय संगत नहीं है। ऐसे में नोटिस को निरस्त किया जाए और गरीबों को बिना बसाऐ उनके आशियाना को हटाया न जाए की मांग की है। कमिश्नर को ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी अनन्त कुमार चौधरी, राहुल ध्रुवंशी , आरती ,बैजनाथ, दीपक, मुन्नी देवी, अमर मिश्रा ,किशन कुमार, इंदल, सज्जन, अनूप , राजेंद्र , बिमला, शीला देवी , सुनीता , रीता ,आशा, गुलशन कुमार ,उमा देवी ,सुनीता, अंजलि ,अश्विनी कुमार एडवोकेट सहित अन्य लोग थे।