प्रयागराज

इटवा राजवाहा में, निरंतर पानी चलने से, किसानों में खुशहाली

इटवा राजवाहा में, निरंतर पानी चलने से, किसानों में खुशहाली

कोरावं प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटवा राजवाहा, में पानी चलने से किसानों में, खुशी का माहौल देखने को मिला, वहीं पर ग्रामीण किसान, कोई अपनी धान की लगी हुई फसल में पानी लगा रहा है, तो कोई किसान अपनी अगली खेती के लिए पानी लगाकर अपने खेतों की तैयारी में लगा हुआ है। कहीं तो नाली के अभाव में किसान परेशान हैं, जहां रात दिन नहर विभाग के कर्मचारीयों के द्वारा, नहर के पानी को किसान के खेत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बनी है, और अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए, नहर विभाग के ,जेई,तथा सींचपाल, के द्वारा पानी का निरंतर ध्यान दिया जा रहा है, जगह-जगह तो लोग अवैध तरीके से पानी बहा रहे हैं, तथा जहां पर पानी नहीं है वहीं किसान उदास होकर पानी के लिए परेशान हूं, जबकि, किसान के अथक परिश्रम के बाद भी, पानी के अभाव में, धान की खेती सूख रही थी।धान का कटोरा, कहलाने वाला लापर क्षेत्र, पानी के अभाव में, काफी मात्रा में किसानों के खेत में धान की रोपाई नहीं हो सका, और खेत पूर्ण रूप से खाली पड़ा रहा, कुछ क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि, जहां पर सिंचाई विभाग विभाग की नाली, टूटी-फूटीपड़ी है, वहां पर नई पाइप लगाई जाए। जिससे किसानों का भला हो सके।