इलाहाबाद ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी ने किया ऐलान मोहर्रम 2023 के कमेंटी में शामिल सभी जुलूस उठाये जायेगे।
इलाहाबाद ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी ने किया ऐलान मोहर्रम 2023 के कमेंटी में शामिल सभी जुलूस उठाये जायेगे।
प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
इलाहाबाद ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी ने रविवार को कमेटी में शामिल समस्त ताज़ियादारो की एक बैठक कोल्हन टोला इमाम बाड़े पर आहुत की गई ।
जिसकी अध्यक्षता जनाब असरार नियाज़ी साहब ने की और संचालन महासचिव जनाब हफ़ीज़ खान ने किया।
सभी ताज़ियादारो से बात करने के बाद ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जनाब असरार नियाज़ी ने बताया कि सभी ताज़ियादारो से बात किया गया और इस वर्ष मोहर्रम के जुलूस को उठाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी 26 मोहल्लों के ताज़ियादारो ने जुलूस उठाने का फैसला किया हैं और बड़ी अक़ीदत और ग़म के साथ मोहर्रम के सभी जुलूस अपने तय समय पर उठाए जाएंगे।
बैठक में 26 मोहल्लों के ताज़ियादार शामिल हुए ,अध्यक्ष असरार नियाज़ी,उपाध्यक्ष मजहरुल हक़,
महासचिव हफ़ीज़ खान,मो0 शकील,
मो0सरफ़राज़,चाँद उस्मान,फैयाज़ अहमद फ़ैज़ी,साजिद वारसी,निज़ामी,व तमाम मोहल्ले के ताज़ियादार साथी उपस्थित हुए।