प्रयागराज

इलाहाबाद सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन पद यात्रा निकाली।

इलाहाबाद सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन पद यात्रा निकाली।

आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने नैनी स्थित पाठक मार्केट एडीए कॉलोनी नैनी से वेलकम गेस्ट हाउस तक मौन पद यात्रा निकाली को कि एक संगोष्ठी आयोजित होकर संपन्न हुई।
14 अगस्त के दिन को पूरे देश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर याद किया जा रहा है। भाजपा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1947 में हुए देश के विभाजन और इस दौरान हुई हिंसा को याद करते हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मुस्लिम लीग और उसके नेता मोहम्मद अली जिन्ना, तत्कालीन वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के साथ-साथ वामपंथियों और रजाकारों पर भी निशाना साधा।

14 अगस्त 1947 का वो दिन, जब भारत की सदियों पुरानी संस्कृति को चंद लोगों ने कागज पर लकीरें खींच कर बांट दिया और इस त्रासदी ने देश की आत्मा को रक्तरंजित कर दिया था।
इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने विभाजन के दौरान हुई हिंसा, उन्माद और नृशंसता की भेंट चढ़, अपने मान-सम्मान और प्राण की आहुति देने वाली प्रत्येक पुण्यात्मा को शत् शत् नमन किया।

सांसद जोशी ने कहा 1947 का वह काला दिवस जब हमारा राष्ट्र दो टुकड़ों में बंट गया। लाखों लोग बेघर हुए, हिंसा का तांडव चरम पर था, विस्थापन का दंश झेलने को देशवासी विवश थे। ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ सदैव देशवासियों को अतीत के काले अध्याय का स्मरण कर शांति व सद्भाव की यात्रा के लिए प्रेरित करेगा।” इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती जी जिला अध्यक्ष बीजेपी यमुनापार्, राजेश शुक्ला जिला महामंत्री जय सिंह पटेल पार्षद राकेश जयसवाल पार्षद रणविजय सिंह पार्षद दिलीप जायसवाल भगवत प्रसाद पांडेय अजय सिंह प्रदीप पांडेय नागेश्वर निषाद संत प्रसाद पांडेय राजेश्वरी प्रसाद तिवारी तुलसी दास राणा राजेश त्रिपाठी अभिषेक शुक्ला आशीष मिश्रा मानस शर्मा मनु कक्कड़ आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।