प्रयागराज

इविवि हॉलैंड-हॉल छात्रावास की लाइट-कटने पर छात्रों ने किया चक्काजाम:छात्र नेता ने कहा- जब तक लाइट नहीं आ जाती, 

प्रयागराज  ब्यूरो चीफ दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास की लाइट कटने पर छात्रों ने हंगामा किया। बैंक रोड जाने वाले सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। छात्र रोड पर रस्सी और सीढ़ी लगाकर रोड को ब्लॉक कर दिया। किसी तरह की गाड़ी को आने जाने से रोक दिया।
वहीं गाड़ियों की लंबी कतार और छात्रों के हंगामे को देखकर कर्नलगंज थाने के एसएचओ और हमराही सिपाहियों के साथ पहुंच गए। छात्रों को समझने बुझाने में लग गए। वहीं छात्रों का कहना है कि जब तक छात्रावास की लाइट नहीं आ जाती है। तब तक हम लोग सड़क को जाम किए रहेंगे। वहीं कुछ छात्रों ने कहा हम लोगों के पेपर चल रहे है। बिना लाइट के अंधेरे में कैसे पढ़े।
छात्रावास में रात 3:00 बजे से बिजली नहीं
छात्र नेता आदर्श सिंह भदोरिया ने कहा कि हम सब इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र हैं। सर विलियम हॉलैंड हॉल के छात्रावास के वासी हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं के समय बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आए दिन छात्रावास की लाइट काट दी जाती है। हमारे छात्रावास में रात 3:00 बजे से बिजली नहीं है। जिन छात्रों की परीक्षाएं हैं। वो रात में नहीं पढ़ेगा तो वह परीक्षा में क्या लिखेगा। यह हवाला देते हैं कि छात्रावास की 11 करोड़ 12 करोड़ बिजली बिल बाकी है।
छात्र नेता ने कहा कि हम इन से यह पूछना चाहते हैं कि हर साल छात्र 30000 रुपए फीस आपको देता है। तो फिर क्यूं आप बिजली का बिल जमा नहीं करते है। यह ट्रस्ट की गलती है। ट्रस्ट की गलती को छात्रों पर ठोप देना यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। जब तक सर विलियम छात्रावास के एक-एक कमरे में लाइट नहीं आ जायेगी। तब तक हम लोग यहीं पर आंदोलनरत रहेंगे। यहां पर गांव की बेहद गरीब परिवार से बच्चे पढ़ाई करने आए हैं।यहां पर आकर यदि उनको मोमबत्ती और दिया जलाकर पढ़ना पड़े तो उनके जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। यदि कोई कहे सरकार कहे या कोई अधिकारी कहे कि मैं छात्रों का हितैषी हूं। तो हम लोग इसके मुंह पर काली पोतने का काम करेंगे।