प्रयागराज

ईद उल अजहा त्यौहार पर नमाजियों ने मस्जिदों में पढ़ी नमाज और मुल्क में मांगी अमन चैन की

ईद उल अजहा त्यौहार पर नमाजियों ने मस्जिदों में पढ़ी नमाज और मुल्क में मांगी अमन चैन की

दुआप्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज कोरांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को सभी कस्बों एवं गांवों के साथ-साथ बाजारों की मस्जिदों में ईद उल अजहा शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई और नमाजियों द्वारा मुल्क के अमन चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई इसी क्रम में नगर पंचायत कोरांव के सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा नमाज पढ़ी गई ऐसे में पुलिस प्रशासन और जिला अपराध निरोधक कमेटी के सदस्य चाक-चौबंद नजर आए बाकी किसी भी नमाजी को नमाज पढ़ने में समस्या ना उत्पन्न हो नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन ओमप्रकाश केसरी सभी नमाजियों के गले मिलकर त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दिया और बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा का का त्यौहार सेमरिहा कोसफरा खीरी बड़ोखर महुली संसारपुर खीरी एवं कूदर छड़गडा आदि क्षेत्रों में ईद उल अजहा का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान आपसी सौहार्द के साथ लोगों ने ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया और खुशियां भी मनाई इस दौरान भारी संख्या में नमाजियों ने नमाज भी अदा किया इस दौरान पूरे क्षेत्र में आपसी सौहार्द भी दिखाई पड़ा कोरांव थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी गण एवं थाना कमेटी के सदस्य नरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए मौजूद रहे इस दौरान वॉलिंटियर में संगम लाल जायसवाल संतोष कुमार जायसवाल शिव कुमार जायसवाल चिदानंद मिश्र राजू पासवान आदि लोग उपस्थित रहे