उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ लगातार पुलिस व प्रशासन के द्वारा किये जा रहें दुर्भावनापूर्ण कृत्य और मामले को गम्भीरता से नहीं लेने के विरोध के क्रम में जल्द हीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद 1

माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार
महोदय
उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ लगातार पुलिस व प्रशासन के द्वारा किये जा रहें दुर्भावनापूर्ण कृत्य और मामले को गम्भीरता से नहीं लेने के विरोध के क्रम में जल्द हीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद 1 अगस्त और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश 14 अगस्त को न्यायिक कार्य से विरत रह कर न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के समक्ष नाराजगी व विरोध प्रकट कर चुकी हैं।
हापुड़ में पुलिस द्वारा निर्दोष अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, महिला अधिवक्ताओ के साथ दुर्व्यवहार और अब मनगढ़ंत तरीके से फर्जी मुकदमा पंजीकृत किये जाने । जनपद गाजियाबाद के तहसील में अधिवक्ता मनोज चौधरी की हत्या से उत्पन्न स्थिति के कारण समस्त अधिवक्ताओं व सभ्य समाज में बहुत नाराजगी है तथा सभी अधिवक्ता संघ आंदोलित है। नामित जांच कमेटी से सही व निष्पक्ष जांच की आशा नहीं है।
इस प्रकार की निरंकुश व दुर्व्यवहारपूर्ण कारवाई सभ्य समाज और कानून के राज में स्वीकार्य नहीं है । वर्तमान में कुछ तथाकथित लोक सेवक लगातार अपने कृत्य से सरकार की छवि धूमिल कर रहें हैं । अधिवक्ता हमेशा कानून का सम्मान व पालन करता है तथा समाज का सजग व जागृत प्रहरी भी है ।
अतः श्रीमान तत्काल हापुड़ की घटना का संज्ञान ले कर दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए, न्यायिक जांच करवाने तथा शासन को अधिवक्ताओं से सम्बंधित विषय को गम्भीरता पूर्वक लेने व दुर्भावनापूर्ण कारवाई रोकने के सन्दर्भ में आदेश/ निर्देश जारी करने की कृपा करें ।
प्रतिलिपि सूचनार्थ –
1- मा० मुख्य न्यायमूर्ति मा०उच्च न्यायालय इलाहाबाद
2- अध्यक्ष /सचिव बार काउंसिल उ०प्र० इलाहाबाद