प्रयागराज

उमेश पाल के बाद एक और पाल की जान खतरे में, सीएम योगी से लगाई गुहारl

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश योगी सरकार के द्वारा जिस प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद जिस प्रयागराज की धरती पर खड़े होकर सीएम योगी ने दावा किया है कि हमने प्रयागराज की धरती को अपराध से मुक्त कर दिया है माफियाओं से मुक्त कर दिया है आपको बता दें कि योगी सरकार के यह सारे दावे उस वक्त खोखले नजर आने लगे है जब इसी प्रयागराज की धरती पर 48 घंटे में दो हत्याओं ने प्रयागराज में सनसनी फैला दी है 72 घंटे पहले थाना धूमनगंज क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी की हत्या तो वही कल रात में राजापुर के एक आदिल नाम के युवक की सरेआम हत्या कर दी गई है अब एक और सनसनीखेज खुलासा आपको बता दें कि उमेश पाल की जान के बाद अब एक और पाल की जान खतरे में मगर थाना अतरसुइया किसी अनहोनी का कर रहा है इंतजार,

यह है मुकेश पाल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूछ रहे हैं कि कहां हैं आपका बुलडोजर,
कहां है आपकी इनकाउंटर करने वाली पुलिस, आपको बता दें कि थाना अतरसुइया क्षेत्र के मालवीय नगर में बदमाश भीमपाल समेत उसके साथी बदमाशों ने मुकेश पाल को चारों तरफ से घेर कर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें मुकेश पाल का दोनों हाथ टूट गया वही सर में 6 जगह गंभीर एंजेरी है जिसकी रिपोर्ट भी मेडिकल मे आई है उसके बावजूद भी थाना अतरसुइया की पुलिस ने मामूली सी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर केस को रफा-दफा कर दिया है, थाना अतरसुइया पुलिस को यह भी नहीं पता कि मारपीट में दोनों पक्ष को चोट लगती है सीसीटीवी फुटेज को अगर देखा जाए तो मुकेश बाल अपनी बाइक से आ रहे हैं और अचानक हमलावरों ने ताबड़तोड़ उनके ऊपर हमला कर दिया वह तो गनीमत हो कि उनका एक जानने वाला लास्ट टाइम ने उन्हें बचाने के लिए आ गया मगर उसके भी हाथ टूट गए बचाने में मगर मुकेश पाल उमेश पाल बनते बनते रह गए,
अब मुकेश पाल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से उनके बुलडोजर के बारे में पूछ रहे हैं उनकी इनकाउंटर वाली पुलिस के बारे में पूछ रहे हैं और जो माफिया थरथर कांप रहे अपराध करने से उन अपराधियों के बारे में पूछ रहे हैं यह सारे दावे मुकेश पाल खोखले बता रहे हैं उनका कहना है कि जिस तरीके से उनके ऊपर सरेआम प्राणघातक हमला किया गया और थाने ने कोई उनकी सुनवाई नहीं की मामूली मारपीट में केस को रफा-दफा कर दिया किसी वक्त भी उनकी हत्या हो सकती है मुकेश पाल का कहना है कि यदि इंसाफ देना है तो सिर्फ उमेश पाल के परिवार को नहीं मुकेश पाल को भी परिवार को दें तब हम जानेंगे कि हां सही में उत्तर प्रदेश योगी सरकार सभी को न्याय दे रही है बराबर सेl