करेंट की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत* मिर्जापुर।अदलहाट थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मंगलवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई।

करेंट की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत*
मिर्जापुर।अदलहाट थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मंगलवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई।
शिवपुर गांव निवासी 55 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र स्व. रामसेवक मौर्य सुबह अपने घर में पंखे का प्लग लगा रहे थे कि उसी समय एकाएक हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित होने से करेंट की चपेट में आ गए, जिससे वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए। कुछ समय के बाद उनका बेटा मिलन मौर्य जब घर में गया तो देखा कि पिता जमीन पर बेहोश पड़े हुए थे।यह देखते ही घर में चीख पुकार शुरु हो गया और परिजन उन्हे आनन-फानन में लेकर इलाज के लिए अदलहाट के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया।मृतक को तीन पुत्र मिलन , नीरज कुमार, न कुमार व अमन कुमार हैं, जिसमे बड़े बेटे मिलन कुमार की शादी हो चुकी है और दो बच्चों की अभी शादी नही हुई है। मृतक की पत्नी आशा देवी का रो-रो कर यहीं कह रही थी कि पति की मौत हो गई अब मेरे दोनों बच्चों की शादी कौन करेगा।