प्रयागराज

कस्बा कोराव के मोहल्ला अंबेडकर नगर, में सड़क पर अवैध रूप से बहाते हैं पानी

कस्बा कोराव के मोहल्ला अंबेडकर नगर, में सड़क पर अवैध रूप से बहाते हैं पानी

, लेडियारी कोरांव प्रयागराज, के अंतर्गत कोराव तहसील स्थित कस्बा कोराव, के अंबेडकर नगर मोहल्ले में सड़क कीचड़ में तब्दील, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोराव के वार्ड संख्या दो अंबेडकर नगर के दलित बस्ती में, साफ सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी कालम का घोड़ा दौड़ाया जा रहा है। नगर पंचायत कोराव के सफाई कर्मियों के बहुत बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है। थाना वाली रोड से बड़ा पूरा जाने वाली मार्ग पर साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं, तथा विधि नारायण शुक्ला के घर से हरिजन बस्ती तक सड़क पर गांव के लोगों के द्वारा, अवैध रूप से पानी गिरा करके कीचड़ फैलाया जा रहा है। इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारे बनी हुई नालियों भी, लोगों के द्वारा, मिट्टी डालकर समतल कर दिया गया है। तथा जो सफाई कर्मी आते भी हैं ,वह झाड़ू के नाम का कालम पूर्ति करके चले जाते हैं, राजेंद्र मौर्य के घर से दक्षिण तरफ, सीमेंट के ईट की बनी सड़क, पर कभी कोई सफाई कर्मी झाड़ू लगाने नहीं जाता है। ठीक इसी तरीके से राम सजीवन के घर से दक्षिण वाली रोड, तथा सियाराम ठेलिया वाले के दरवाजे पर लगी सड़क, पर एक भी सफाई कर्मी कभी नहीं दिखते हैं। सड़क किनारे बनी नालियां बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, जिससे मोहल्ले वासियों में धीरे-धीरे आक्रोष बढ़ता चला जा रहा है। इतना ही नहीं, गांव के ही लोग सड़क पर अवैध तरीके से खाद कूड़ा करकट करके अतिक्रमण किये बैठे हुए हैं। ऐसे अतिक्रमण कारियों के, खिलाफ कार्यालय के द्वारा कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे लोगों की, गंदे आदतों में सुधार आ सके। लेकिन नगर पंचायत के भ्रष्टाचार से सम्मिलित कर्मचारियों की, मिली भगत से कोई भी कार्य ढंग से नहीं हो पा रहा है। नगर पंचायत के जिम्मेदार अफसर मौन धारण किए बैठे हैं। जबकि इस समय गंदी नाली और जल जमाव से तमाम प्रकार की संक्रमण, से तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। आज तक किसी भी तरीके की कोई दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। तथा दूसरी ओर मच्छरों के प्रकोप से, मलेरिया टाइफाइड डेंगू तमाम तरीके के बुखार,से लोग ग्रसित होते चले जा रहे है।