कस्बा कोराव जाम के झाम से मुक्त नहीं, आखिर कब ध्यान दिया जाएगा

कस्बा कोराव जाम के झाम से मुक्त नहीं, आखिर कब ध्यान दिया जाएगा
कोराव प्रयागराज विकासखंड कोराव के, अंतर्गत कोराव तहसील के ,कस्बा कोराव में आए दिन जाम ही जाम लगा रहता है। लेकिन ना तो मौके पर नगर पंचायत और प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। और नाहीं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा कस्बा में नियंत्रण किया जा रहा है। जिससे आए गए दिन रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं ।राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा तथा तहसील प्रशासन के साथ व पुलिस के सहयोग से कभी भी नगर में अवैध तरीके से सड़क पर अवैध वाहन , जाम लगाकर, दुकानदार भी अंगद की तरह पांव जमाए एवं कुटिया लगाए बैठे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा आज तक कभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई भी वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आए दिन लोगों के बीच में तो विवाद होता रहता है। आखिर कब संज्ञान में लिया जाएगा। मामले को वही नगर के दुकानदार जब सड़क पर दुकान बढ़कर लगा लेते हैं ।आए दिन ऑटो,३ व्हीलर, फोर व्हीलर, बाइक सड़क पर लोग आडे तिरछे खड़े करके जाम को बनाए रखते हैं। जिससे लोगों का आना- जाना मुश्किल हो जाता है। नगर प्रतिनिधि तथा सभासद भी यदि इस अतिक्रमण के खिलाफ चाहे तो प्रशासन का सहयोग करते हुए, मुक्त करा सकते हैं। आखिर यह लोग कब तक जागेंगे कुंभकर्णी नींद से यह देखना बाकी है