प्रयागराज

कायस्थ समाज के अध्यक्ष बने रंजीत

प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कायस्थ समाज के अध्यक्ष बने रंजीत

प्रयागराज। कायस्थ समाज बेनीगंज प्रयागराज के अध्यक्ष पद का चुनाव आज सम्पन्न हुआ । चुनाव अधिकारी राम मोहन श्रीवास्तव के देखरेख मे चित्रगुप्त नगर करबला मे सुबह दस बजे से तीन बजे तक समाज के सदस्यो ने मतदान किया । शाम चार बजे से चुनाव अधिकारी के देखरेख मे मतगणना हुआ । चुनाव अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी थे जिसमे कुल 284 सदस्यो ने मतदान किया जिसमे रंजीत श्रीवास्तव को 175 मत प्राप्त हुए निकटतम प्रत्याशी रोहित सिन्हा 97 मत प्राप्त किया । जिसमे चुनाव अधिकारी ने रंजीत श्रीवास्तव को 78 मतो से विजयी घोषित किया। जीत के बाद रंजीत श्रीवास्तव ने कहाँ कि कायस्थ समाज के प्रत्यक सदस्य का ध्यान रखा जाएगा । समाज के गरीब परिवार बच्चो के शिक्षा पर मदद किया जाएगा तथा समाज के गरीब परिवार के बेटियो के शादी विवाह मे आथिॅक मदद किया जाएगा इन सभी बिषयो पर बैठक मे प्रस्ताव पास कर आथिॅक सहयोग किया जाएगा । सभी सदस्यो के सहयोग के लिए धन्यवाद दी ।