प्रयागराज

कार्यक्रम से लौट रहे विधायक की पलटी गाड़ी, बाल बाल बचे

कार्यक्रम से लौट रहे विधायक की पलटी गाड़ी, बाल बाल बचे

कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के बढ़वारी गांव स्थित सोभनाथ मंदिर में चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल उपस्थित हुए। जिसमें वह कार्यक्रम के आयोजन के बाद जब वापस घर को लौटे तो मंदिर से कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटी किंतु गाड़ी में बैठे विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित रहे। विधायक राजमणि कोल अपने गाड़ी से नहीं थे बल्कि पड़रिया गांव के एक ठीकेदार अजीत गौतम के गाड़ी पर सवार होकर वापस लौटे थे। गाड़ी के पलटने के बाद वहां पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और विधायक सहित सभी लोगों को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला और किसी अन्य गाड़ी से विधायक को उनके आवास पर पहुंचाया। विधायक की गाड़ी पलटने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई जिससे सभी शुभचिंतकों द्वारा फोन करके एवं उनके आवास पर जाकर उनका हाल जाना।