प्रयागराज

किसानों के फसलों को चट कर रहे आवारा मवेशी कीसानोहालत पतली

किसानों के फसलों को चट कर रहे आवारा मवेशी कीसानोहालत पतली

 

कोराव प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों किसाने की फसलों को आवारा मवेशी खुलेआम चट कर रहे हैं विकासखंड कोराव के कई ऐसे गांव हैं जहां पर आवारा पशु खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसमें न्याय पंचायत रामपुर कला के समस्त गांव के साथ-साथ राजपुर सिमरिहा बढ़वारी कला प्रमुख गांव है कहने को तो शासन ने गांव-गांव में पशु आश्रय स्थलों का निर्माण करा दिया है किंतु पशु आश्रय स्थलों का कोराव क्षेत्र में हालत बेहाल है आखिर किसान अपने फसलों की कब तक रखवारी करें किसानों को अपने खेतों की रखवारी के लिए रात दिन जागना पड़ रहा है यह आवारा पशु किसानों के जी का जंजाल बन चुके हैं परंतु आखिर किसान शिकायत कर तो किससे करें हर कुएं में भांग घोरी गई है पशु आश्रय स्थलों की हालत वैसे ही बेहाल है प्रधान सेक्रेटरी एवं ब्लाक के अधिकारी भी पशुओं का निवाला छीन रहे हैं आखिर किसान थक हार कर किससे शिकायत करें तो किससे करें यदि समय रहते नहीं चेता गया तो किसानों की फसले बर्बाद होगी ही उसके साथ-साथ लोगों के जीवन यापन के लिए अन्न खाद्यान्न का भी गंभीर संकट पैदा हो सकता है किसानों ने जिले के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि इन आवारा पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में समायोजित करने के लिए संबंधित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ-साथ ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित करें जिससे किसानों के फसलों की रक्षा हो सके इस वर्ष तो वैसे ही अवर्षण के कारण किसान बेहाल है दूसरी तरफ किसान आवारा पशुओं से भी परेशान है आखिर किसानो की समस्याओं का कब तक होगा समाधान यह देखना अभी बाकी है