किसानों के साथ आंदोलन के लिए विवश होंगे, यदि नहर में पानी नहीं आया तो

किसानों के साथ आंदोलन के लिए विवश होंगे, यदि नहर में पानी नहीं आया तो
कोरांव प्रयागराज, कोरांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज 30 जुलाई हो गई, लेकिन किसानों की धान की रोपाई पानी के अभाव में ,हरदिहा, राजवाहा।बेलन नहर प्रखंड चपरो माइनर लगभग 14 किलोमीटर की लंबाई ,नारी रौनी, हरदिहा, सुरैंचा ,सुभाष,(महुआंव) मझिला, चपरो,ओबरी तथा जमुआ के किसानों नें माननीय जिलाधिकारी प्रयागराज तथा उप जिलाधिकारी कोरांव एवं एक्सियन बेलन नहर प्रखंड सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराना है। कि जुलाई महीना की 30तारीख हो गई, ऐसी स्थितियां देखकर के किसान शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त होता चला जा रहा है। यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र के नाते जेल जाने को भी तैयार हूं। तथा किसानों को लेकर आंदोलन के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।