प्रयागराज

कीचड़ में तब्दील (रास्ता)सड़क अंबेडकर नगर, तथा सुभाष नगर*

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

*कीचड़ में तब्दील (रास्ता)सड़क अंबेडकर नगर, तथा सुभाष नगर*
(लेडियारी) कोरांव प्रयागराज के कोरांव तहसील के नगर पंचायत कोरांव के, अंबेडकर नगर मोहल्ले में, सड़क पर लोगों के द्वारा अवैध तरीका से पानी गिराया जाता है, जिससे सड़क पर लोगों का, चलना मुश्किल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर के बड़ा पूरा के, दलित बस्ती का है। जिस मोहल्ले में सफाई कर्मी , साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। जिससे लोगों को रात के समय बिजली ना रहने पर अंधेरा हो जाता है। और लोग उस कीचड़ से, फिसलने का अंदेशा बना रहता है। मोहल्ले वासियों का , कहना है कि, सफाई कर्मी सड़क के ऊपर रखे गए कूड़ा करकट को नहीं हटाते हैं।जिससे , लोगों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। आखिरकार नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा इस कीचड़ से तथा नालियों की, दुर्गंध से कब तक, ग्राम वासियों को कब तक मुक्त करेंगे। स्वच्छ भारत के मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां। जिम्मेदार अफसर मौन बने बैठे है। इतना ही नहीं मच्छरों के प्रकोप से जीना मुश्किल हो गया है। जबकि नगर पंचायत कार्यालय में रखी हुई, फागिंग मशीन रखी हुई जंग का रही है। हैंड पंप के पास, जल जमाव होने के कारण, संक्रमण का बढ़ाना तय माना जा रहा है। जहां पर एंटी लारवा का छिड़काव भी किया जाना चाहिए।