प्रयागराज

कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं शनि देव, जानिये वक्री होने का अर्थ और देश-दुनिया पर इसका होने वाला प्रभाव..

गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराज नगरी से आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-19.06.2023 🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ सोमवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
_______
जन्मकुंडली-कुंडली मिलान-राशिरत्न-वास्तुदोष
सटीक जानकारी-प्रभावी समाधान
_______
___आज विशेष___
कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं शनि देव, जानिये
देश-दुनिया पर इसका होने वाला प्रभाव
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______

आज दिनांक………………….19.06.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन………………………………. उत्तरायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु…………………………………….. ग्रीष्म
मास……………………………………आषाढ़
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि……प्रतिपदा. प्रातः 11.25 तक/ द्वितीया
वार………………………………….. सोमवार
नक्षत्र……….आर्द्रा. रात्रि. 8.10 तक / पुनर्वसु
चंद्र राशि……………. मिथुन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……………वृद्धि. रात्रि. 1.13* तक / ध्रुव
करण………………….बव. प्रातः 11.25 तक
करण……बालव. रात्रि. 12.13* तक / कौलव
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.42.34 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.23.01 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.40.26
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.19.44
चंद्रोदय……………………6.17.39 AM पर
चंद्रास्त…………………… 8.43.14 PM पर
राहुकाल……प्रातः 7.25 से 9.08 तक(अशुभ)
यमघंट….पूर्वा. 10.50 से 12.33 तक(अशुभ)
गुलिक………….. .अपरा. 2.15 से 3.58 तक
अभिजित……… .मध्या. 12.05 से 1.00 तक
पंचक…………………………………. .नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………. ..आज है
दिशाशूल……………………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार……….दूध का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_______

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞_

लग्न ………… ..मिथुन 2°58′ मृगशीर्षा 3 का
सूर्य………….. मिथुन 3°19′ मृगशीर्षा 3 का
चन्द्र …………… …मिथुन 12°38′ आद्रा 2 घ
बुध……………. वृषभ 19°16′ रोहिणी 3 वी
शुक्र …………… कर्क 17°47′ आश्लेषा 1 डी
मंगल………….. कर्क 22°56′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति ……… …मेष 12°51′ अश्विनी 4 ला
शनि *………….. कुम्भ 13°7′ शतभिषा 2 सा
राहू *…………………..मेष 7°9′ अश्विनी 3 चो
केतु *……………………तुला 7°9′ स्वाति 1 रू
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
अमृत……………..प्रातः 5.43 से 7.25 तक
शुभ……………..प्रातः 9.08 से 10.50 तक चंचल……………अपरा. 2.15 से 3.58 तक
लाभ…………….अपरा. 3.58 से 5.40 तक
अमृत……………..सायं. 5.40 से 7.23 तक
__________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
चंचल……… सायं-रात्रि. 7.23 से 8.40 तक
लाभ…… रात्रि. 11.15 से 12.33 AM तक
शुभ……रात्रि. 1.50 AM से 3.08 AM तक
अमृत… रात्रि. 3.08 AM से 4.25 AM तक
चंचल… रात्रि. 4.25 AM से 5.43 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

07.05 AM तक——आर्द्रा—2——–घ
01.36 PM तक——आर्द्रा—3——–ङ 08.10 PM तक——आर्द्रा—4——–छ
02.44 AM तक—-पुनर्वसु—1——–के
उपरांत रात्रि तक—-पुनर्वसु—2——-को

___राशि मिथुन -पाया चांदी _ __________
__आज का दिन__
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞

व्रत विशेष……….. गुप्त नवरात्रि विधान प्रारंभ
दिन विशेष… .गुप्त नवरात्रि-1-(कालिका पूजा) अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष………………. चंद्रदर्शन सायंकाल
पर्व विशेष……………………………….. नहीं पंचक………………………………….. नहीं है विष्टि(भद्रा)………………………………… नहीं है
खगोलीय………………………………. नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है _______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______

दिनांक………………………. 20.06.2023
तिथि……… आषाढ़ शुक्ला द्वितीया मंगलवार
व्रत विशेष………. .गुप्त नवरात्रि विधान जारी
दिन विशेष…….. गुप्त नवरात्रि-2-(तारा पूजा) अन्य व्रत……………………………….नहीं है

दिन विशेष……… जगन्नाथपुरी रथयात्रा प्रारंभ
पर्व विशेष………………………………..नहीं पंचक…………………………………. नहीं है विष्टि(भद्रा)……………………………….. नहीं है
खगोलीय………..बुधास्त पूर्वे. प्रातः 7.20 पर
सर्वा.सि.योग…………………………. नहीं है
अमृत.सि.योग……………………….. नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
__________
___आज विशेष __
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______

कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं शनि देव, जानिये वक्री होने का अर्थ और देश-दुनिया पर इसका होने वाला प्रभाव..

भारतीय ज्योतिष में शनि ग्रह का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल चलने वाला ग्रह है। सूर्य पुत्र शनिदेव को कर्मफलदाता, न्याय प्रिय और कलियुग का दंडाधिकारी कहा जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि 17 जून को अपनी राशि कुम्भ राशि में वक्री होंगे। इस राशि का स्वामित्व भी शनि के पास ही है। माना जाता है कि शनि के वक्री होने से जीवन से सभी क्षेत्रों में अशुभ परिणाम मिलने बढ़ जाते हैं।आइये पहले जानते हैं शनि का गोचर और उनके वक्री होने का अर्थ-

वक्री होने का अर्थ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री कहा जाता है। खगोलीय दृष्टि से शनि ग्रह का वक्री होने से तात्पर्य है कि इसका अपने परिक्रमण मार्ग पर विपरीत दिशा में या पीछे की ओर बढ़ता हुआ दिखना। भौगोलिक रुप से शनि की गति की दिशा में कोई परिवर्तन नहीं होता है। कोई भी ग्रह जब वक्री होता है, तो पृथ्वी के काफी नजदीक होता है, इसलिए उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए कुछ राशियों के लिए वक्री ग्रहों का होना फायदेमंद होता है, तो कुछ के लिए नुकसानदेह। यानी 139 दिनों की अपनी वक्री अवस्था में शनि अधिक प्रभावी व बलशाली होंगे। ऐसे में कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो कुछ राशियों को सावधान भी रहना होगा।

वक्री शनि: तिथि और समय

इस साल 17 जनवरी 2023 को शाम 5:04 पर शनिदेव ने अपनी मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश किया था। इस दौरान 30 जनवरी से 6 मार्च तक वह अस्त अवस्था में रहे थे। इसके बाद 17 जून 2023 को रात्रि 10:48 बजे से वह वक्री हो जाएंगे और 4 नवंबर 2023 को प्रातः काल 8:26 पर एक बार फिर से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे।

शनि के प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शनि जिस घर में बैठते हैंं उस घर को ठीक रखते हैं और जिस घर को देखते है उनको तकलीफ देते हैं। शनि का वक्री होकर कुंडली में गोचर करना, उसके भाव व स्थान के मुताबिक परिणाम देता है। शनि को कर्म का फल देने वाला कहा जाता है। ऐसे में वक्री शनि परिश्रम करनेवाले, उचित काम करनेवाले जातकों को सफलता देंगे, तो वहीं आलसी और गलत काम करनेवालों को दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे। शनि के वक्री होने के कारण जलवायु पर काफी असर दिखेगा। तूफान के साथ वर्षा खूब होगी। फसल भी खराब हो सकती है।

किन भावों में शुभ होगा शनि?
आप अपनी कुंडली में देखें कि शनि किस घर या भाव में बैठा हुआ है। वक्री शनि का असर कुछ भावों के लिए बहुत शुभ होगा, जबकि कुछ भावों में इसे विपरीत परिणाम देखने को मिलेंगे। ध्यान रहे कि वक्री शनि का असर बहुत ज्यादा होता है, इसलिए इसके शुभ परिणाम जहां आपकी किस्मत बदल देंगे, वहीं बुरे परिणाम भारी मुसीबत में डाल सकते हैं। वक्री शनि यदि पहले, दूसरे, तीसरे, छठे, सातवें, नवें, दसवें या बारहवें भाव में हो, तो आपको लिए शुभ परिणाम मिल सकते हैं। बाकी भावों में बैठे शनि से सावधान रहने की जरुरत है और शनि का दान कर उसके प्रभाव कम करने का प्रयास करें। राशियों का फल जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

वक्री शनि देव बनाएंगे केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों के जातकों का हो सकता है भाग्योदय

देश-दुनिया पर असर
शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से भारत की न्याय व्यवस्था सक्रिय हो सकती है। इससे जुड़े मामलों में विवाद बढ़ सकता है और कोई नई व्यवस्था या कानून बन सकता है।
बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कुछ नीतियां तैयार कर सकती हैं।
दक्षिण पूर्वी देशों और पश्चिमी देशों से भारत के संबंध मजबूत हो सकते हैं और व्यापार में नये समझौते हो सकते हैं।
इस अवधि में खनन, लौह, चमड़ा, फुटवियर उद्योग, पेट्रोलियम तथा भूमि या उसके अंदर से जुड़े क्षेत्रों में विकास की गति तेज़ हो सकती है। तेल और गैस से जुड़े बिज़नेस में बेहतर प्रदर्शन करने में संभावना है।

इस दौरान बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस कंपनी और तम्बाकू इंडस्ट्रीज़ में तेज़ी देखने को मिल सकती है
इसके अलावा रबर इंडस्ट्रीज़, ऑयल इंडस्ट्रीज़, लेदर और फुटवियर इंडस्ट्रीज़ तेज़ी से आगे बढ़ सकती है।

_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) आज आप भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण काम करेंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और तरक़्की होने जा रही है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज कुछ हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना

बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाल बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आपको लगेगा कि यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। शाम ढलते-ढलते किसी के लिए आकस्मिक झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। लगता है कि आपके वरिष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आपको स्नेह भी देगा..

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द) आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता सए ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियाँ आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत

ख़ूबसूरत है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच की। आपका प्रेम औसंबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।
_______
🌄✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______