कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने लगवाया कोरांव मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा

कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने लगवाया कोरांव मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा
कोरांव प्रयागराज सह: संपादक आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
नगर पंचायत कोरांव के मुख्य चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के पौत्र व सामाजिक संस्था बेहतर दुनिया परिवार के संस्थापक कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने निजी मद से सीसीटीवी कैमरा लगवाया। ज्ञात हो की सरकार द्वारा ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवा कर निगरानी रखने की योजना है जिसके क्रम में थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुरोध पर कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह द्वारा कैमरा लगवाया गया। इस दौरान दिवाकर प्रताप सिंह ने कहा की जनसुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी की जरूरत हर चौराहे पर इससे निगरानी तंत्र बेहतर होगा और प्रशासन के लिए कार्य आसान होगा इस दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार ने प्रशासन का सहयोग करने के लिए उनका आभार प्रकट किया और क्षेत्रीय लोगो से आवाह्न किया की प्रशासन जन सामान्य के मदद के लिए है इसमें सबकी भूमिका से पुलिस के कार्यप्रणाली को ज्यादा बेहतर करने में मदद मिलेगी।
इस दौरान दिवाकर प्रताप सिंह के साथ राघवेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह , ताराशंकर पांडेय, सत्यम सिंह,सुरेंद्र सिंह पटेल, राजबहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।