कूलर की हवा से पूरा परिवार बेहोश, नकदी व राइफल ले उड़े चोर पुलिस कर रही जांच*
*प्रयागराज -कूलर की हवा से पूरा परिवार बेहोश, नकदी व राइफल ले उड़े चोर पुलिस कर रही जांच* अगर आपके यहां कूलर घर के बाहर लगा है तो सतर्क रहिए क्योंकि चोर कुछ ज्यादा ही चालाक हो गए हैं। ताजा घटनाक्रम में चोरों ने कूलर में बेहोशी की दवा डाल दी। दवा कमरे में हवा के सहारे फैली और पूरा परिवार बेहोश हो गया।
इसके बाद चोर कुंडी तोड़ घर में दाखिल हो गए और आलमारियों से नकदी, गहनों के साथ लाइसेंसी राइफल उठा ले गए। होश में आने पर परिवार को इसकी जानकारी हुई।
*शादी समारोह से लौटा था परिवार*
नैनी के चकलाल मोहम्मद मुहल्ला निवासी राजेश कुमार पटेल प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार रात एक शादी समारोह से लौटकर वह परिवार के साथ कमरे में सो गए। ढाई बजे रात अचानक उनकी नींद खुल गई। उसी समय अचानक कूलर से अजीब महक आने लगी। कुछ ही पलों में वह गहरी नींद में डूब गए।
नैनी पुलिस का अनुमान है कि चोरों ने रात में कमरे के बाहर से कूलर की टंकी में बेहोशी की दवा डाल दी थी। पानी की फुहार के साथ उस दवा के असर से सभी बेहोश हो गए।
परिवार के सदस्य जब बेहोश थे तभी चोरों ने सरिया डालकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अंदर आकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौके पर खोजी कुत्ते को भी बुलाया लेकिन वह आसपास टहलता रहा जिससे चोरों का सुराग नहीं मिल सका है।