प्रयागराज

केंद्रीय मंत्री व लोकप्रिय सांसद श्री अनुप्रिया पटेल ने ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा को लिखा पत्र

केंद्रीय मंत्री व लोकप्रिय सांसद श्री अनुप्रिया पटेल ने ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा को लिखा पत्र

मीरजापुर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मीरजापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने जमालपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाए जाने तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र लिखा है केंद्रीय मंत्री पटेल ने पत्र के जरिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से आग्रह किया है कि जमालपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाए जाने तक 24 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाए, ताकि किसानों एवं ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत हो। उन्होंने कहा कि मीरजापुर के विद्युत उपकेन्द्र जमालपुर में स्थापित 2×5 एम०पी०ए० पॉवर परिवर्तक के अधिभारित रहने और सम्बंधित क्षेत्र में सिंचाई की पीक ऑवर रहने पर भी न्यूनतम 18 घंटे विद्युत् आपूर्ति न होने की कठिनाई दूर करने के लिए उक्त उपकेन्द्र पर दिनांक 16/09/2023 तक 24 घंटे कटौती मुक्त विद्युत् आपूर्ति करना अति आवश्यक है।
परिवर्तक बदलने में अति विलम्ब हो रहा है जिससे क्षेत्रीय जन हैरान व परेशान हैं, इसके समाधानार्थ नया प्रस्तावित परिवर्तक शीघ्र लगाने हेतु आवश्यकता है।