प्रयागराज

कोरांव पुलिस ने धरा भारी मात्रा में गांजा, तस्कर हुआ फरार

कोरांव पुलिस ने धरा भारी मात्रा में गांजा, तस्कर हुआ फरार

प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बढ़ोखर अजीत कुमार मौर्या ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिरी की सूचना पर बसहा गांव में रमेश पुत्र वीरु एवं परदेशी पुत्र बेलहा जो कि दो बिस्वा खेत में गांजे की खेती किए हुए थे जब उनकी गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी अजीत मौर्या मौके पर पहुंचे तो उक्त दोनों अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गए जिसका पीछा किया गया किंतु वह भागने में सफल रहे लेकिन गांजे को ट्रैक्टर पर लादकर चौकी प्रभारी ने भारी पुलिसबल के साथ थाने पर ले आकर विधिक कार्रवाई करने का काम किया। चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही गांजे की खेती करने वाले उक्त आरोपी भी उनकी पकड़ में होंगे उनकी तलाश जारी रहेगी।