प्रयागराज

कोरांव में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल, विभाग मौन

कोरांव में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल, विभाग मौन

आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस

यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव में शासनादेश की धज्जियां उड़ा रहे बिना मान्यता के स्कूल धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं और विभागीय अधिकारियों द्वारा उन पर कोई कार्रवाई होती नहीं देखी जाती। बात करें कार्रवाई की तो अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से किसी तरह से ऐसे विद्यालयों पर संचालित होने के लिए पूरी तरह छूट मिली देखी जा रही। सूत्रों की बात पर गौर करें तो क्षेत्र में चल रहे बिना मान्यता के कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनकी मान्यता कक्षा पांच तक है तो वह आठवीं और दसवीं कक्षा तक संचालित हो रहे हैं और जिनकी दसवीं तक है तो वह इण्टमीडिएट तक संचालित किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को सबकुछ पता होने के बाद भी न तो उनकी कभी जांच पड़ताल ही किए जाते हैं और न ही उन पर कोई कार्रवाई। शासन के निर्देशों की बात करें तो बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई और जुर्माने का प्रावधान देखने को मिलता है किन्तु स्थानीय स्तर पर शासनादेश की धज्जियां उड़ानें के सिवा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा।