कोरांव में लगे स्वास्थ्य मेले में पहुंचे डाक्टर मनीष शुक्ला, मरीजों को दिया उचित सलाह

कोरांव में लगे स्वास्थ्य मेले में पहुंचे डाक्टर मनीष शुक्ला, मरीजों को दिया उचित
प्रयागराज। आयुष्मान भव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में रविवार को सप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के तमाम विशेषज्ञ डाक्टर प्रतिभाग कर मरीजों का उचित इलाज एवं जांच किया। इसी के साथ मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के हड्डी विशेषज्ञ डाक्टर मनीष शुक्ला एवं नाक, कान, गला विशेषज्ञ डाक्टर रामसिया सिंह सैकड़ों मरीजों को देखकर उनको उचित सलाह और इलाज हेतु सहयोग प्रदान किया। डाक्टर मनीष शुक्ला ने मरीजों को बड़े प्यार से उनकी भाषा में ही उनसे बात करते हुए अपने जूनियर डाक्टरों के साथ उनके इलाज हेतु सही और बिना पैसा के इलाज के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया। डाक्टर मनीष शुक्ला ने मरीजों से कहा कि वह अपना इलाज अब सरकार द्वारा जारी किए जा रहे गोल्डेन कार्ड के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में करवा सकेंगे। उक्त स्वास्थ्य मेले में जो भी मरीज डाक्टर मनीष शुक्ला के पास इलाज हेतु परामर्श लेते देखा गया वह काफी संतुष्ट और खुश होकर उनकी प्रशंसा भी करते देखा। कुछ मरीज तो यह कहते देखे गए कि यह कहां के डाक्टर हैं ऐसे और भी डाक्टर हो जाएं तो मरीजों को ज्यादा भटकना न पड़े।