प्रयागराज

गडरी के पुल पर शाम होते ही, लगती है शराबियों की,दरबार, दिन डूबते ही, करते हैं राहगीरों को परेशान

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

गडरी के पुल पर शाम होते ही, लगती है शराबियों की,दरबार, दिन डूबते ही, करते हैं राहगीरों को परेशान

, लेडियारी कोराव प्रयागराज, के अंतर्गत कोराव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र, के लेड़ियारी, से महज 2 किलोमीटर दूर इस पुल पर लेडियारी बाजार से अराजकता फैलाने वाले नवयुवक सूनसान इलाका होने के नाते, मादक पदार्थों का सेवन करते हैं, और शाम होते ही राहगीरों के साथ, छीना झपटी भी करते हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पुल पर ,आए दिन कभी ना कभी वारदात हो ही जाती है, जबकि बाजार के, शातिर प्रवृत्ति के लड़के, रास्ते में बैठकर के ऐसी घटनाओं का अंजाम दे देते हैं, जब वारदात हो जाती है तो, पुलिस भी सक्रिय दिखाई देती है। जबकि ऐसे जगह पर पुलिस को शाम को तो निगरानी व्यवस्था जरूर रखना चाहिए, लेकिन ऐसा देखने को मिल नहीं पा रहा है, और शातिर प्रवृत्ति के लड़के, शाम होते ही मादक पदार्थ का सेवन करते हुए जगह-जगह बैठे देखे नजर आते हैं, आखिर इन पर कौन विराम लगाए, पुलिस तो वैसे भी धन के लिए भूखी रहती है। इतना समय पुलिस के लिए कहां मिलती है, की , ऐसे शातिर हरकत बाज लड़कों को,सलाखों के पीछे भेजा जाए, और इस तरीके का दोबारा हरकत देखने को ना मिले, विद्यालय से छुट्टी होने के बाद, छात्राएं जब घर को लौटती है तब, ऐसे लड़के जरूर रास्ते में, आगे पीछे हरकत बाजी करना शुरू, करते देखे जाते हैं।ओर घटना का अंजाम, दे डालते हैं, जिससे क्षेत्रीय वासियो में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है।